भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में तीन साल से अधिक समय तक बिना एक दिन ड्यूटी किए 28 लाख रुपये की सेलरी उठाए जाने व इंक्रीमेंट दिए जाने के मामले की जांच शुरू हो चुकी है। जांच की कमान स्वयं अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने अपने हाथ में ले ली है। बकौल डॉ. शर्मा, इस मामले में स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी-6, वेतन का बिल व इंक्रीमेंट कराने वाले लिपिक शशि कुमार, अटेंडेंस रिपोर्ट बनाने के जिम्मेदार लिपिक प्रवीण कुमार घोष, अस्पताल की पूर्व व वर्तमान मैट्रन को तलब किया गया है। इन लोगों से पूछताछ किया जा रहा है कि उनके स्तर से इतने बड़े स्तर पर लापरवाही कैसे हुई। इन लोगों का न केवल बयान दर्ज किया जा रहा है, बल्कि उनके लिखित बयान के आधार पर रिपोर्ट बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज दिया जाएगा। अगर जरूरत पड़...