शामली, जून 21 -- थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोला डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव गंगेरु में एक अयोग्य चिकित्सक का क्लीनिक सील कर उसके खिलाफ बिना डिग्री के क्लीनिक खोलने पर कांधला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अयोग्य चिकित्सकों में हड़कंप मचा है। थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में गली मोहल्ले में नुक्कड़ पर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक खोलकर बिना डिग्री के ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है। गंगेरू के ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके चलते नोडल अधिकारी व एसीएमओ डाक्टर विनोद कुमार अपनी टीम के साथ गांव गंगेरू में झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने ...