शामली, जुलाई 10 -- बुधवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने परिवहन आयुक्त के निर्देश पर बिना टैक्स जमा किए चल रही रोडवेज की अनुबंधित बसों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने दो बसों को सीज करते हुए बसों का टैक्स जमा कराने के निर्देश दिए है। बुधवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने परिवजन आयुक्त के निर्देश पर शहर के रोडवेज बस स्टेंड, दिल्ली रोड, सहारनपुर रोड पर बिना टैक्स जमा की हाईवों पर दौड रही रोडवेज की अनुबंधित बसों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने चैकिंग के दौरान रोडवेज की दो अनुबंधित बसों को सीज कर दिया। अभियान के दौरान एआरटीओ ने कंडैला चौकी पर चैकिंग करते हुए दो स्कूली वाहनों को भी सीज किया हैं। एआरटीओ ने बस चालकों से टैक्स जमा कराने के निर्देश दिए। एआरटीओ की कार्यवाही से वाहन चालकों में हडकंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...