बिहारशरीफ, मई 13 -- बिन्द में 132 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी धराये बिन्द, निज संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने छतरपुर गांव के पास बाइक से शराब लेकर जा रहे दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, दो कोरोबारी पुलिस भाग निकले। गिरफ्तार कारोबारी छतरपुर गांव निवासी विनेशर यादव का पुत्र अजीत कुमार व एक नाबालिग शामिल है । पुलिस ने शराब कारोबारियों की दो बाइकों को भी जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कारोबारी भारी मात्रा में शरब लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस वाहनों की जांच करने लगी । जांच के दौरान दोनों बाइकों पर दो बोरियों में लदी 132 लीटर शराब बरामद की। उन्होंने कहा कि फरार शराब कारोबार की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...