बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव पास से पुलिस ने शराब के नशे में शोर मचा रहे चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशेड़ियों में बेना थाना क्षेत्र के इमली बिगहा निवासी अखिलेश चौहान, बिन्द थाना के दरियापुर निवासी सूरज कुमार व प्रहलाद कुमार तथा हरनौत थाना के अमैत्रा निवासी कुश कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी नशेड़ियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...