बिहारशरीफ, मई 27 -- बिन्द, निज संवाददाता। बाढ़ के संभावित खतरे व उससे निपटने की तैयारी को लेकर सीओ रामायण कुमार ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्षेत्र के तटबंधों की जानकारी ली। तटबंध की मरम्मत के लिए बालू के बोरे तैयार रखने, सामुदायिक किचेन, शरणस्थली बनाये जाने पर चर्चा की। जहाना के मुखया नर्मदेश्वर प्रसाद ने रामपुर गांव में सामुदायिक किचेन बनाने का सुझाव दिया। तीन स्थानों पर नाव व गोताखोरों को तैयार रखने पर चर्चा की। सीओ ने कहा कि क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत की जाएगी। सभी पंचायतों में सामुदायिक किचेन व शरणस्थली को चिन्हित किया जाएगा। बैठक में बीडीओ जफरुद्दीन, प्रमुख टुनो देवी, मुखिया उमेश राउत, पंसस रासबिहारी कुमार, निशांत कुमार, संजु देवी, उप मुखिया अश्विनी कुमार, अनिल कुमार, कुमारी वंदना सिन्हा, प्रतिमा कुमारी ...