बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने बंद पड़े घर से हजारों की संपत्ति चुरा ली। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को घर में ताला लगाकर सपरिवार बिहारशरीफ चले गये थे। सोमवार को पड़ोसियों ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। यहां आकर देखा तो अंदर कमरों का भी ताला टूटा हुआ था। 25 हजार रुपये नगद, जेवर, अनाज व अन्य सामान गायब थे। 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस से घटना की शिकायत की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...