बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- बिन्द में पुस्तकालय को जमीन चयनित, दिसंबर से निर्माण होगा शुरू युवाओं को प्रतीयोगी परीक्षा की तैयारी करने में होगी सहूलियत खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने पुस्तकालय निर्माण स्थल का लिया जायजा फोटो : बिंद स्कूल : बिंद प्लस टू हाई का खेल मैदान। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नया पुस्तकालय बनाया जाएगा। पुस्तकालय बनाने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। इस साल के अंत तक यानि दिसंबर में पुस्तकालय भवन का निर्माण काम शुरू हो जाने की संभावना है। पुस्तकालय बनने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रतीयोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी सहूलियत होगी। ग्रामीणों ने इसके पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को आवेदन देकर पुस्तकालय बनवाने की गुहार लगायी थी। रविवार को बिंद हाई स्क...