बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- बिंद, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में पुराने झगड़े के चलते दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। घायलों में बाजार निवासी छोटे यादव के बेटे विपिन कुमार, मुकेश कुमार और मुकेश की पत्नी रुतमा देवी शामिल हैं। दूसरे पक्ष से इंद्रदेव यादव का पुत्र कुंदन कुमार जख्मी हुआ है। स्थानीय लोगों ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विपिन और कुंदन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...