बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- बिन्द। थाना क्षेत्र के अमावां गांव में पति ने अपनी पत्नी को गर्म छोलनी व डब्बू से कई जगहों पर दाग दिया। जख्मी कमलेश कुमार की पत्नी आरती कुमारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने पुलिस से पति की शिकायत की है। उसने आरोप लगाया कि पति मायके से रुपये मांगने को कहते हैं। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पति के खिलाफ आवेदन मिला है। मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...