बिहारशरीफ, मई 11 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के फोरलेन चौक के पास रविवार को लकड़ी का पटरा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में ईश्वरचक गांव के विपिन कुमार, अजित कुमार, रविरंजन कुमार व रसलपुर गांव के रूदल कुमार व राजेश कुमार जख्मी हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। रूदल को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। विकास कुमार, रविरंजन कुमार व राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...