बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- बिन्द में दफादर को सेवानिवृत्ति होने पर दी गयी विदाई फोटो। बिंद : बिन्द थाना में विदाई समारोह में शामिल एसआई अनिता कुमारी व अन्य बिन्द, निज संवाददाता । स्थानीय थाना में पदस्थापित दफादार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह हुआ। एसआई अनिता कुमारी ने दफादार बिन्देश्वरी प्रसाद यादव को अंगवस्त्र, छड़ी, गीता आदि सामान देकर विदाई दी। एसआई ने कहा कि 1990 से वे सेवा में थे। करीव 25 वर्षों की सेवा में एक भी शिकायत का मौका नहीं दिये। जिला चौकीदार दफादार संध के सचिव भूषण पासवान ने कहा कि बिन्द थाना में दफादार के चार पद स्वीकृत हैं। इनके सेवानिवृत्ति के बाद थाना में एक भी दफादार नहीं रहें । मौके पर एएसआई सरोज कुमार,चौकीदार पींटू कुमार, बनारस यादव, आशीष कुमार, सुरेन्द्र कुमार, दिलीप पासवान, अजय कुमार, तारनी पासवान, पंकज कुमार मा...