बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- बिन्द, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को डीसीएलआर विजय कुमार ने सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में अधिक से अधिक महिला वोटरों को जोड़ने ओर मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी। इसके बाद उन्होंने मसिया बिगहा मतदान केन्द्र का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रास्ता, रैंप जैसी सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट जल्द दें। रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित विभागों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिवेदन भेजा जाएगा। बीडीओ जफरुद्दीन ने कहा कि बिन्द की सात पंचायतों में 69 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए 10 सेक्टर बनाये गये हैं। सेक्टर का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ...