बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर कुंभरी नदी पुल के पास शनिवार को ट्रक ने ई-रिक्शा में धक्का मार दिया। हादसे में रिक्शा पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी दरियापुर की नेहा कुमारी, सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव के मोहन पासवान और रहुई थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के उदयशंकर को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। मोहन व नेहा को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...