बिहारशरीफ, अक्टूबर 23 -- बिन्द में चुनावी सरगर्मी हुई तेज, मतदाताओं को रिझाने में लगे प्रत्याशी चाय की दूकानों पर लोग चाय की चुस्की के साथ कर रह चुनावी चर्चा फोटो : बिंद चुनाव : बिन्द बैंक के पास गुरुवार को चुनावी चर्चा करते लोग। बिन्द, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि समाप्त होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीति दलों के नेताओं के समर्थक लोगों के घर पहुंचने लगे हैं। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को वोट करने की गुहार लगा रहे हैं। चाय की दूकानों से लेकर चौक चौराहों पर लोग चुनावी चर्चा कर रहे हैं। चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चाएं कर रहे कोई एनडीए तो कोई महागठ...