बिहारशरीफ, अगस्त 2 -- परिवार के साथ रहता था अहियाचक गांव में बोर्ड में प्लग लगाने के दौरान आया करंट की चपेट में बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के अहियाचक गांव में शनिवार की सुबह करंट से ग्रामीण चिकित्सक की मौत हो गयी। बिजली के बोर्ड में प्लग लगाने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। मृतक पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के कश्मीरिया गांव निवासी अरविंद पासवान का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। वह अपने परिवार के साथ अहिचायक गांव स्थित अपनी ससुराल में रहता था। परिजनों ने बताया कि सुबह में नेबुलाइजर मशीन से बच्चे को भाप देना था। वह मशीन का प्लग बोर्ड में लगा रहा था। तभी करंट से झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ ले गये। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अहियाचक गांव में ही निजी क्लीनिक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके...