बिहारशरीफ, अप्रैल 18 -- बिन्द में आभूषण दुकान में शराब पार्टी करते 4 धराये फोटो बिंद - बिन्द थाना में गिरफ्तार शराबियों के साथ पुलिस । बिन्द, निज संवाददाता । स्थानीय थाने की पुलिस ने बाजार की एक ज्वेलरी दुकान में शराब की पार्टी करते हुए चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशेड़ियों में लखीसराय जिला के बड़हिया निवासी सत्येन्द्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार व मार्केण्डय माहतो के 25 वर्षीय पुत्र राघवेन्द्र कुमार, बिन्द बाजार निवासी नरेश प्रसाद के पुत्र वीरेन्द्र कुमार वर्मा व पटना जिला के सकसोहरा निवासी किशोरी साव के 46 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र कुमार वर्मा शामिल हैं । थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि बाजार की ज्योति ज्वेलर्स दुकान में बाहरी लोगों को बुलाकर दुकानदार शराब पार्टी कर रहे थे । गुप्त सूचना पर पुलिस ने दुकान म...