बिहारशरीफ, जून 26 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मीराचक गांव में गुरुवार को भौंरा ने आधा दर्जन लोगों को डंक मार दिया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें अस्थावां थाना क्षेत्र के अंदी गांव निवासी शिवांश कुमार, श्याम पासवान, शशिरंजन कुमार, ममता देवी, मीराचक की अनीसा देवी शामिल है। अल्लीपुर के कौशलेन्द्र कुमार की काने में भौंरा घुस गया है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मीराचक गांव के कारू पासवान के घर में श्राद्धकर्म में शामिल होने आये थे। सभी लोग घर के पास एक पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी भौंरों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...