बिहारशरीफ, जून 9 -- बिन्द प्रखंड के एक भी स्कूल में नहीं हुईं शिक्षा समिति का गठन एमडीएम डीपीओ ने कहा-समिति गठित नहीं होने से एमडीएम होगी बाधित डीपीओ ने 31 मई तक हर हाल में समिति गठित कराने का दिया था आदेश शिक्षा समिति विद्यालय की रीढ़, गठित नहीं होने पर कई योजनाएं होंगी बाधित फोटो : राजोपुर स्कूल : बिन्द प्रखंड के राजोपुर प्राथमिक विद्यालय का भवन। बिहारशरीफ/बिन्द, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के दो हजार 174 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना से बच्चे लाभान्वित हो रहे है। इनमें विद्यालय शिक्षा समितियों द्वारा 1396 तो एनजीओ के माध्यम से 778 स्कूलों में बच्चों को भोजन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। हद तो यह कि बिन्द प्रखंड के एक भी स्कूलों में शिक्षा समिति का पुनर्गठन नहीं कराया गया है। बिन्द प्रखंड के बीईओ दिलीप कुमार ने बताया कि प्रखंड में 41 प्...