बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- बिन्द पुलिस ने कुख्यात अपराधी को दबोचा बिन्द, निज संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने बकरा गांव में छापेमारी कर एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बकरा गांव निवासी सुधीर केवट का पुत्र रोहित कुमार है। वह हत्या, आर्म्स एक्ट और अन्य कई मामलों में वांछित था। बिन्द, हरनौत और पटना के बेलछी थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट, दहेज उत्पीड़न और शराब कारोबार से जुड़े कई मामलों में वह नामजद है। आरोपी को गिरफ्तार कर बेलछी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...