बिहारशरीफ, दिसम्बर 24 -- बिन्द के जिराइन नदी जलखर की होगी बंदोबस्ती सीओ ने एसडीओ को ढाई पीपर से सदरपुर बराज बंदोबस्ती करने का भेजा पत्र बिन्द, निज संवाददाता। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिराइन नदी जलखर की बंदोबस्ती कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए सीओ रामायण कुमार व थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बिन्द के ढाई पीपर से सदरपुर छिलका (बराज) तक जिराइन नदी के पश्चिमी भाग का जायजा लिया। एसडीओ काजले वैभव नितिन को ढाई पीपर से लेकर सदरपुर छिलका (बराज) तक जलखर की बंदोबस्ती कराने के लिए पत्र भेजा है। सीओ श्री कुमार कहा कि एक सप्ताह पहले मछली को मारने के लिए असमाजिक तत्वों ने जिराइन नदी का तटबंध काटकर होमपाइप लगाने का प्रयास किया था। ताकि नदी का पानी सुखाकर मछली मारा जा सके। उन्होंने कहा कि जलखर का जायजा लेने के दौ...