बिहारशरीफ, जुलाई 31 -- बिन्द के कौआ बिगहा स्कूल बना तालाब, परेशानी फोटो : कौआबिगहा स्कूल : बिन्द प्रखंड के कौआबिगहा स्कूल में जमा वर्षा का पानी। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कौआ बिगहा में बारिश का दो फीट पानी जमा हो गया है। या यूं कहें कि वर्षा के पानी से विद्यालय तालाब का रूप ले लिया है। बच्चों को दो फीट पानी से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। बीडीओ जफरूद्दीन ने बताया कि तत्काल बालू भरी बोरी से बच्चों के आवागमन के लिए सुरक्षित मार्ग बनाया जाएगा। जलजमाव कि स्थायी समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। प्राचार्य विकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में 45 बच्चे नामांकित हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए चार शिक्षक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...