बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- बिन्द की जीविका दीदियां सिलाई सीखकर बनेंगी आत्मनिर्भर फोटो : बिंद दीदी : बिन्द में सुगम नारी महिला स्वावलंबी सहकारी समिति परिसर में सिलाई का गुर सिखती जीविका दीदी। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के सुगम नारी शक्ति महिला स्वावलंबी सहकारी समिति परिसर में शुक्रवार से दीदी का सिलाई सेंटर चालू हो गया। बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के तहत चल रहा दीदी का सिलाई केन्द्र जीविका दीदी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। कपड़े की कटाई व सिलाई कर महिलाएं घर बैठे हजारों की कमाई करेंगी। प्रशिक्षक पप्पू कुमार ने जीविका दीदी को कपड़े की मापी कर काटने व सिलाई करते समय किस चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कपड़े सिलाई सीखने के बाद उन्हें रोजगार मिलेगा। महिलाओं को रोजगार मिलने से घर की आर्थिक स्थिति...