बिहारशरीफ, मई 19 -- बिन्द अस्पताल में 2 साल से महिला चिकित्सक नहीं, महिलाएं परेशान नर्स के भरोसे ही प्रसव काम, थोड़ी सी दिक्कत होने पर कर देती हैं रेफर मरीजों को निजी अस्पताल का लेना पड़ रहा सहारा महिलाओं को सामान्य बीमारी के इलाज के लिए भटकना पड़ रहा फोटो : बिंद हॉस्पिटल : बिन्द अस्पताल भवन। बिन्द, निज संवाददाता। प्रिाथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गत दो साल से महिला चिकित्सक नहीं हैं। इस कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल में एएनएम के सहारे ही प्रसव कार्य कराया जा रहा है। प्रसव में थोड़ी सी दिक्कत होने पर मरीज को रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल में रोजना करीब 60 से 90 मरीज इलाज कराने आते हैं। लेकिन, अस्पताल में महिला चिकित्सक व संसाधन की कमी दिखाकर अधिकांश मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं रहने क...