बिहारशरीफ, मई 29 -- बिन्द अस्पताल में कोरोना से निपटने को डॉक्टर हुए सतर्क अस्पताल में कोरोना जांच से लेकर कई दवाएं भी उपलब्ध पीएचसी में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं, मरीज होते हैं परेशान अस्पताल में मरहम पट्टी के लिए एक ड्रेसर तक नहीं फोटो : बिंद पीएचसी : बिन्द अस्पताल में गुरुवार को मौसमी बीमारी से पीड़ित रोगी से जानकारी लेते डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। हजारों की आबदी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाला बिन्द पीएचसी में मरीजों की जांच सुविधाएं नहीं हैं। पीएचसी में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड आदि जांच नहीं होने से यहां के रोगियों को रेफर करना पड़ता है। हालांकि, बिन्द अस्पताल में कोरोना से निपटने को लेकर डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी बेहद सतर्क हैं। अस्पताल में कोरोना जांच से लेकर कई दवाएं भी उपलब्ध हैं। लेकिन, इस अस्पत...