गया, अगस्त 3 -- खिजरसराय प्रखंड की होरमा पंचायत अंतर्गत बिन्दौल गांव में भाजपा की एक दिवसीय कार्यशाला मंडल अध्यक्ष दया शंकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यशाला में विधानसभा विस्तारक अजीत वर्मा ने पंचायत अध्यक्षों का सत्यापन करते हुए पन्ना प्रमुख नियुक्ति को संगठन की मजबूती का आधार बताया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह ने पंचायत प्रभारी की नियुक्ति की घोषणा की। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने संगठन के कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। अत्रि विधानसभा संयोजक विजय सिंह ने मतदाता सूची का वितरण किया। मौके पर पंकज कुमार दांगी, पवन कुमार चंदेल, सुनील कुमार, सहजानंद दांगी, बलवंत सिंह, मनोज महतो, शशिकांत पांडे, धीरज पांडे, संजीत मांझी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...