जामताड़ा, सितम्बर 26 -- दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में उत्सवी माहौल बनता जा रहा है। चारों तरफ भक्ति का माहौल बना हुआ है। कलश स्थापित कर मां भगवती की पूजा-अर्चना की जा रही है। भक्तगण माता की पूजा में लीन हैं। नाला प्रखंड के गेड़िया गांव स्थित राय पाड़ा दुर्गा मंदिर में भी पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। राय पाड़ा दुर्गा मंदिर में लगभग सौ साल से पूजा होती है। पूजा कमेटी के सदस्य सौरभ कुमार राय ने बताया कि पहले माता रानी बादुरमारा गांव में स्थापित थी, लेकिन कुछ कारणों से कालांतर में बिहारी लाल राय, नरेश राय एवं अश्विनी राय के नेतृत्व मे माता रानी को विशेष पूजा-पाठ कर गेड़िया गांव में स्थापित किया गया है। बताया कि गेड़िया गांव में लगभग एक सौ साल से पूजा होती आ रही है। मातारानी की पूजा पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार की जाती है। प्रतिपदा...