बागपत, जनवरी 12 -- बिनौली। सीएचसी बिनौली के चिकित्सा अधीक्षक ने 87वीं बार रक्तदान कर चिकित्सा क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। सोमवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता द्वारा 87वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने बताया कि विगत कई वर्षों से निरंतर रक्तदान करते आ रहे हैं, और अब तक अनेक जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इससे पूर्व भी वे जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित रक्तदान शिविरों के माध्यम से चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते रहे हैं। डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि वे अपनी माता स्वर्गीय पुष्पलता से प्रेरित होकर न केवल नियमित रूप से रक्तदान कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने...