बागपत, जुलाई 5 -- बड़ौत-मेरठ मार्ग पर खिवाई मोड़ के पास शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार बिनौली के एक स्क्रैप व्यापारी और उसके 10 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई। इस दौरान हादसे में उसका दूसरा 8 वर्षीय भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मूल रूप से बिनौली का रहने वाला 36 वर्षीय शकील पिछले कई वर्षों से मेरठ की जाकिर कालोनी में रहता था। वह वहॉ स्क्रैप का व्यापार करता है। बिनौली में आगामी 9 जुलाई को उसके बड़े भाई इंतजार के लड़के साजिद की शादी थी। शादी समारोह की तैयारियों में शामिल होने के लिए ही वह मेरठ से 10 वर्षीय भतीजे सेफ पुत्र साजिद व आठ वर्षीय अमर पुत्र इंतजार को बाइक पर लेकर बिनौली आ रहा था। शुक्रवार की रात जब वह मेरठ के खिवाई मोड़ पर पहुंचा तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें शकील व उसके भतीजे सैफ क...