देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। सीमावर्ती बिहार के जमुई जिला अंतर्गत बटिया थाना क्षेत्र में 37 वर्षीय बिनोद कुमार मंडल का अपहरण कर हत्या मामले में बिहार पुलिस ने मोहनपुर थाना के राजासारे गांव में छापेमारी कर रिंकू दास नामक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक से थाना में घंटों गहन पूछताछ की गई, उसके बाद बिहार पुलिस आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए रिंकू दास से जब हत्या कांड को लेकर पूछताछ की गई तो उसने किसी भी प्रकार की जानकारी से इंकार किया। हालांकि, बिहार पुलिस को संदेह है कि कांड से जुड़ी अहम जानकारियां मिल सकती है। मुख्य आरोपी के मोबाइल से दोनों में बात हुई है। उसी को ध्यान में रखते हुए उसे विस्तृत पूछताछ और साक्ष्य संकलन के लिए बटिया थाना ले जाया गया है।

हिंदी ...