बोकारो, सितम्बर 24 -- बिनोद बिहारी महतो झारखंड आंदोलन के पुरोधा एवं प्रेरणास्रोत थे, उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने बिनोद बिहारी महतो की 102 वी जयंती के अवसर पर कही । उन्होंने कहा कि बिनोद बिहारी महतो का सदैव मानना था कि जब तक विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुँचती, तब तक इसके लिए संघर्ष जारी रहना चाहिए। उन्होंने एक ऐसे झारखण्ड का स्वप्न देखा था, जो शिक्षित और संगठित हो। उन्होंने कहा कि बिनोद बाबू ने गांव-गांव में साधारण जीवन जीने वाले लोगों को अपने अधिकार एवं स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी। चन्दनकियारी विधानसभा अन्तर्गत बिजुलिया मोड़, रामडीह मोड़ एवं बोगला मोड़ स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर विधायक चंदनकियारी उमाकांत रजक ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर शत्रुघ्न महतो, दामोदर महतो,रमेश महतो, नेमचंद महतो, प्रकाश ...