रांची, दिसम्बर 17 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। गूंज परिवार सिल्ली द्वारा स्व. बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि को सेवा महोत्सव के रूप में मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य गौतम कृष्ण साहु, बबलू मुस्ताक, शिशिर महतो, रोहित सहित अन्य सदस्यों ने सिल्ली स्टेडियम परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। गूंज परिवार की ओर से जानकारी दी गई कि 18 दिसंबर को सिल्ली स्टेडियम परिसर में स्व. बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सह गूंज परिवार के संरक्षक सुदेश कुमार महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद रांची स्थित मेडिका हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्व...