गिरडीह, सितम्बर 24 -- डुमरी, प्रतिनिधि। कुड़मी विकास मोर्चा डुमरी इकाई द्वारा मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो की 102 वीं जयंती मनाई गई। कुविमो द्वारा बिनोद बिहारी महतो चौक (चिरैया मोड़ डुमरी ) एवं बिनोद धाम घुजाडीह में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जयंती समारोह के अवसर पर कुड़मी विकास मोर्चा ने झारखण्ड सरकार से रांची स्थित रिंग रोड विकास के पास बिनोद बाबू की प्रतिमा लगाने, बोकारो एयरपोट बिनोद बाबू के नाम करने की मांग की है। साथ ही बिनोद बाबू के संघर्ष गाथा को केजी से पीजी तक सिलेबस में शामिल करने की मांग की। कहा कि बिनोद बाबू के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। विधानसभा में बिनोद बाबू की प्रतिमा लगाई जाए एवं राजधानी रांची में समाधि स्थल व पार्क का निर्माण किया जा...