धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बिनोद बिहारी चौक के पास स्थित नैना अपार्टमेंट के एक फ्लैट का ताला तोड़ कर चोर ने दो सोने की अंगूठी और 20 हजार रुपए नगद चुरा लिया। मामले की शिकायत गुरुवार को भुक्तभोगी बीओआई भूली शाखा के कर्मचारी राहुल कुमार सिंह ने धनबाद थाना में की। राहुल ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से पुटकी में रहते हैं। बैंक दूर होने के कारण उन्होंने बिनोद बिहार चौक के पास स्थित नैना अपार्टमेंट में फ्लैट ले लिया था। 27 जुलाई को वह अपने घर पुटकी चले गए थे। 31 जुलाई को जब वे सुबह 11 बजे अपने फ्लैट लौटे तो पाया कि उनके फ्लैट में अलमारी का ताला तोड़ कर चोर गहने और रुपए चुरा ले गए। इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...