धनबाद, मई 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने सोमवार को कहा कि स्व. बिनोद बाबू के नाम पर बीबीएमकेयू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। इस प्रस्ताव पर हम आगे बढ़ चुके हैं। वहीं विश्वविद्यालय में बिनोद बिहारी महतो चेयर की भी स्थापना होगी। बिनोद बिहारी महतो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए प्रस्ताव डॉ अमूल सुमन बेक व एससी-एसटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए प्रस्ताव डॉ मुकुंद रविदास तैयार कर सौंप चुके हैं। उम्मीद है कि राज्य सरकार व अन्य एजेंसियों से इसके लिए फंड मिलेगा। बीबीएमकेयू मेन कैंपस में मंगलवार को प्रस्तावित बिनोद बाबू के प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारी के संबंध में कुलपति ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस महान व्यक्ति बिनोद बाबू के नाम से विश्वविद्यालय स्थापित हुआ है। उनसे संबंधित शोधपत्र की कमी ह...