धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद ने मंगलवार को पहली पाली में होनेवाली चार परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है। चारों परीक्षा के संबंधित विषय लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जानकारों का कहना है कि पहली पाली में बिनोद बाबू की जयंती विश्वविद्यालय में मनाई जाएगी। इस कारण इन परीक्षाओं का समय बदला गया है। मंगलवार को पहली पाली में होनेवाली पीजी सेमेस्टर टू सत्र 2024-26 के छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह परीक्षा अब 24 सितंबर को पहली पाली में ली जाएगी। अन्य पाली की परीक्षा पूर्ववत होगी। वहीं मंगलवार को पहली पाली में होनेवाली फर्स्ट प्रोफेशनल एमबीबीएस 2024-29 परीक्षा की परीक्षा अब मंगलवार को ही दूसरी पाली में ली जाएगी। मंगलवार को पहली पाली में होने वाली बीए एलएलबी सेमेस्टर तीन सत्र 23-28 के छात्...