धनबाद, मई 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड की राजनीति में आदिवासी-कुर्मी को एकजुट कर शिबू सोरेन और बिनोद बिहारी महतो ने अपनी राजनीतिक पहचान बनाई। पिछले दो दशक से झामुमो के मजबूत वोट बैंक माने जाने वाले कुर्मी समाज पर पहले आजसू प्रमुख सुदेश महतो और इस चुनाव में जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो ने सेंधमारी कर ली। बीबीएमकेयू परिसर में बिनोद बिहारी महतो के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन का आना कुर्मी वोटरों पर दोबारा झामुमो की पकड़ मजबूत करने से जोड़कर देखा जा रहा है। बीबीएमकेयू में बिनोद बाबू की प्रतिमा पिछले डेढ़ साल से बनकर तैयार है। विवि प्रबंधन ने इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री से ही कराने का निर्णय लिया था। सीएम हेमंत सोरेन से समय मिलने के बाद इसके अनावरण की तिथि तय की गई। झामुमो के संस्थापक सदस्य रहे बिनोद बिहारी महतो की प्रतिम...