धनबाद, मई 14 -- धनबाद बिनोद नगर धोबिया मोहल्ला में एक घर में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से न सिर्फ घरवाले बल्कि आसपास भी अफरातफरी मच गई। घटना मंगलवार दोपहर धोबिया मोहल्ला निवासी अजीत कुमार के घर की है। टोटो चालक अजीत नए सिलेंडर घर में लाकर उसे गैस चूल्हे से जोड़ रहा था। बगल में ही कोयले का चूल्हा जल रहा था। गैस लीक होते ही चूल्हे के कारण आग लग गई। सभी वहां से भाग कर बाहर आ गए। अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में सूचना पाकर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...