बागपत, नवम्बर 16 -- सौरम में हो रही सर्वखाप पंचायत में देशभर के खाप चौधरी प्रतिभाग कर रहे है। इस पंचायत में सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन ने सरूरपुर कला गांव निवासी एवं खाप के उत्तर प्रदेश प्रभारी सुभाष नैन को अधिकृत किया। सुभाष नैन ने बताया कि वह सोमवार को सर्वखाप पंचायत में प्रतिभाग करेंगे और सर्वखाप पंचायत द्वारा लिए गए निर्णयों में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायती व्यवस्था से अपराध पर अंकुश लगेगा और चली आ रही रंजिश भी खत्म होगी। इसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...