प्रमुख संवाददाता, जून 7 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में बिना पढ़े 30 लाख रुपये में एमबीबीएस की फर्जी डिग्री बांटी जा रही है। डॉक्टर पिता-पुत्र मिलकर ठगी का यह रैकेट चला रहे हैं। पंजाब के एक निजी विवि की फर्जी डिग्री दी जा रही है। पिता-पुत्र मुजफ्फरपुर से लेकर पश्चिम बंगाल तक ठगी कर चुके हैं। जूरन छपरा में दोनों ने कंसल्टेंसी संस्थान खोल रखा था। थाने में केस दर्ज होते ही कंसल्टेंसी बंद कर अहियापुर के कोल्हुआ में शिफ्ट कर लिया। कोल्हुआ में ही उनका आवास भी है। दोनों शहर की एक मशहूर महिला सर्जन के पति और पुत्र हैं। महिला सर्जन की ख्याति के कारण दोनों के चंगुल में आसानी से लोग फंस गए। बोचहां थाना के कर्णपुर निवासी सुशांत पुंज भारती ने ब्रह्मपुरा थाने में इस फर्जीवाड़े और ठगी का रैकेट चला रहे पिता कृष्णभूषण श्रीवास्तव और पुत्र अमित श्रीवास्तव के खिल...