नई दिल्ली | निखिल पाठक, नवम्बर 11 -- दिल्ली के लाल किला के पास कल शाम हुए विस्फोट के बाद दिल्ली हाई कोर्ट की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। बिना आईकार्ड किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है तो वहीं वाहनों की मिरर चेकिंग की जा रही है,इसके बाद ही एंट्री मिल रही है। दिल्ली हाई कोर्ट के सभी 13 गेटों पर दिल्ली पुलिस और उसकी सिक्योरिटी विंग के सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय गेट नंबर पांच पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है। सभी गाड़ियों को मिरर चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं, अधिवक्ताओं और वादी- प्रतिवादियों का आईकार्ड और पहचान पत्र देखने के बाद प्रवेश की अनुमति है। गेट पर स्कैनर मशीन और मेटल डिटेक्टर भी लगे हुए हैं। इसके बाद कोर्ट परिसर में विभिन्न ब्लॉक में जाने से पहले भी लोगों के पहचान पत्र चेक किए जा रहे हैं। दिल्ली हाई...