नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- हुंडई मोटर इंडिया इस महीने अपनी लग्जरी वरना सेडान पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है। आप सितंबर में इस कार को खरीदते हैं तब फेस्टिव मंथ डिस्काउंट के साथ नए GST का भी फायदा मिलेगा। कंपनी इस कार पर 65,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, नया GST स्लैब लागू होने के बाद 57,040 रुपए टैक्स के भी बचेंगे। कंपनी इस कार पर 20,000 का कैश डिस्काउंट, 35,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस और 10,000 रुपए का प्राइड ऑफ इंडिया डिस्काउंट दे रही है। 22 सितंबर से इस कार की नई कीमत 10,69,210 रुपए हो जाएगी।हुंडई वरना के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस वरना में 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 hp का पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रो 158 hp का पावर और 253 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑट...