नई दिल्ली, जून 6 -- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी में दाखिला लेना ज्यादातर छात्रों का सपना होगा है। अब संस्थान ने देश के होनहार छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। जिन्होंने अपने-अपने बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया है, संस्थान ने बीई, एमएससी और बीफार्म जैसे पहले डिग्री प्रोग्राम्स में डायरेक्ट एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। इस योजना के तहत उम्मीदवारों को BITSAT एंट्रेंस एग्जाम देने की कोई जरूरत नहीं होगी। इस विशेष पहल का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिन्होंने सेंट्रल या स्टेट बोर्ड्स की 12वीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून 2025 रखी गई है और इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bitsadmission.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।किन्हें म...