जामताड़ा, जुलाई 17 -- बिना हेलमेट वाहन चला रहे एक पुलिसकर्मी को एसपी ने किया निलंबित जामताड़ा, प्रतिनिधि। बुधवार को एसपी राजकुमार मेहता ने एक पुलिसकर्मी को बिना हेलमेट पहने हुए वाहन चलाने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि एसपी ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में एक पुलिसकर्मी को बादक संख्या जेएच 15जे 4982 पर बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पुलिस केन्द्र जामताड़ा के मुख्य गेट से बाहर निकलते देखा। उसके बाद बाइक चालक को रोककर पूछने पर उसने अपना नाम आरक्षी /379 सदानन्द कुमार दास, जामताड़ा जिला बल बताया। हेलमेट नहीं पहनने के संबंध में पूछे जाने पर कोई सत्तोषजनक जबाव नहीं दिया। जबकि पूर्व में सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को बाइक चलाते समय निश्चित रूप से हेलमेट धारण करने हेतु आदेश दिया गया था। फिर भी उक्त आरक्षी द्वारा वरीय पदाधिकारी के आदेश एव...