धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) सी दिवाकर द्विवेदी ने शनिवार को कंबाइंड बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय में पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान डीसी द्वारा लिए गए निर्णय नो हेलमेट, नो पेट्रोल समेत पेट्रोल पंप से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि पंपों पर रविवार से इस व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा। डीटीओ ने पंप संचालकों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल न दें। उन्होंने कहा कि नियम लागू करने के दौरान यदि किसी प्रकार की अव्यवस्था या शांति भंग की स्थिति उत्पन्न होती है तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पेट्रोल पंप संचालकों को पूरा सहयोग देगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि आनेवाले दिनों में जिला ...