बदायूं, सितम्बर 2 -- जिले में पुलिस व प्रशासन ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। अभियान के तहत सोमवार को बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेंट्रोल पंप संचालकों ने पेट्रोल देने से इंकार कर दिया। वहीं,ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल पंपों पर मौजूद रहकर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया। यातायात निरीक्षक अजय पाल सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान सोमवार से शुरु कर दिया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में होने वाली मौतों व घायलों की संख्या में कमी लाना है। हेलमेट न पहने होने के कारण जिले में अब तक न जाने कितने लोग हादसों का शिकार हो च...