मऊ, सितम्बर 3 -- मऊ। नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत दूसरे दिन पेट्रोल पंप संचालकों के यहां परिवहन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने डेरा जमा लिया। जो लोग हेलमेट पहनकर पहुंचे उन्हें पेट्रोल आसानी से मिली और जो लोग बिना हेलमेट के आए उन्हें वापस लौटाया गया। दूसरे दिन कुल 52 बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे लोगों के चालान भी काटे गए। सड़क हादसों में बढ़ते मौत की संख्या में कमी लाने के लिए परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिलेभर में 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, पहले ही दिन आदेश का अधिकतर जगह पालन नहीं हुआ, जिसको लेकर 'हिन्दुस्तान' अखबार ने दो सितंबर के अंक में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल के नियम की पहले दिन ही पंपों पर उड़ीं धज्जियां' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेकर...