पडरौना, जनवरी 28 -- कुशीनगर। सड़क हादसे रोकने के लिए नो हेलमेट-नो पेट्रोल का आदेश दिए जाने का सोमवार को जबरदस्त असर रहा। पडरौना शहर से लगायत जिले के सभी पेट्रोलपंपों पर संचालकों ने बिना हेलमेट बाइकचालकों को पेट्रोल देने से मना कर दिया। इस वजह से ऐसे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। कहीं-कहीं पेट्रोलपंप कर्मियों से कहासुनी और पेट्रोलपंप संचालकों से बहस भी हुई। ओवरस्पीड, ओवरलोड, नशे की हालत में बाइक चलाने सहित विभिन्न कारणों से सर्वाधिक हादसे बाइकसवारों के साथ हो रहे हैं। हेलमेट न पहने होने के कारण सिर में गंभीर चोट आने से ज्यादातर बाइकचाललकों व बाइकसवारों की मौत हो जा रही है, जिससे हंसते-खेलते परिवार बिखर जा रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए गणतंत्र दिवस से ही पेट्रोलपंप संचालकों को सख्त आदेश दिया गया है कि बिना हेलमेट किसी बाइकचालक को पेट्रो...