गुमला, जून 23 -- भरनो। एनएच-43 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सोमवार को भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। थाना चेक पोस्ट और ब्लॉक चौक के पास बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों को रोक कर उनकी बाइकें थाना परिसर में जब्त की गईं। मौके पर थाना प्रभारी ने सभी चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी और भविष्य में हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि छोटी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए हेलमेट पहनना जरूरी है। अभियान के दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...