मेरठ, जून 1 -- मेरठ। शहर के पेट्रोल पंपों पर अब बिना हेलमेट फ्यूल दिया गया तो पंप का लाइसेंस निरस्त होगा। डीएम ने इस बात पर सख्त नाराजगी जताई है कि पूर्व में बिना हेलमेट फ्यूल दिये जाने पर रोक के आदेश का सही तरीके से अनुपालन नहीं किया गया। डीएम ने नगर निगम को आम लोगों की सुरक्षा के लिए सभी अवैध होर्डिंग, यूनिपोल को हटाने के निर्देश दिये। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में कुल 15 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। डीएम ने निर्देश देते हुये कहा कि यदि पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के फ्यूल दिया जा रहा है तो इसकी निगरानी की जाए। जो पेट्रोल पंप नियमों का उल्लंघन करते पाया जाए उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। कहा कि पेट्रोल पंपों पर जागरुकता के लिए होर्डिंग्स व बैनर ...